अगर आपकी भी दिलचस्पी पशुपालन में है तो ऑनलाइन पशु मेला आपके लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह बातें हम सिर्फ हवा में नहीं कर रहे हैं आपको फॉर्मूला के साथ समझाएंगे भी।
दरअसल बात यह है ऑनलाइन पशु मेला में मेरापशु 360 के द्वारा अब आप दुधारू मुर्रा नस्ल की भैंस सस्ते में खरीद सकते हैं । और उसे पाल कर आप केवल 1 साल के अंदर ही 2 से ज्यादा पशु खरीद सकते हैं या यूं कह लीजिए एक मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत वसूल कर 2 और ला सकते हैं । पर लेकिन यह कैसे संभव है आईए जानते हैं।
आज भी ग्रामीण इलाकों में आज भी भैंस पालन को आय का मुख्य जरिया माना जाता है। लोगों का जीवनयापन आज भी इसी पर निर्भर है जिस वजह से किसान पूरी सिद्दत से पशुपालन करते हैं। लेकिन मुनाफा तभी संभव है जब सभी कामों को सही तरीके से किया जाए। चाहे वो नस्लों से लेकर, खान-पान, या उनके स्वास्थ्य का ख्याल देखभाल सभी चीजों का हमें ध्यान रखना होगा तभी मुनाफे की बात की जा सकती है।
भैंस खरीदना हो तो ऑनलाइन पशु मेला से जुड़कर या मेरपशु 360 डाउनलोड कर अपना पसंदीदा भैंस ले सकते हैं । वैसे भैंस पालन के लिए ज्यादातर किसान मुर्रा नस्ल की भैंस का चयन करते हैं। आपको बता दें यह नस्ल सबसे अधिक उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है। इसके दूध में फैट की मात्र अन्य नस्लों के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत अधिक होता है। जिस वजह से इसकी मांग और कीमत दोनों हमेशा बढ़ती रहती है। यह प्रतिदिन औसतन 20 लीटर दूध तो आसानी से दे देती है। और कीमत में भी कम हो सकता है अगर आप मेरापशु 360 एप या वेबसाईट से खरीदते हैं तो ।
वहीं अगर मुर्रा नस्ल की भैंस बाजारी कीमत की बात करें तो यह आपको 90,000 से लेकर 2 लाख रूपीये तक मिलती है तथा इस भैंस का दूध मार्केट में 70 रुपये प्रति लीटर आराम से बिकता है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इसे खरीदे कैसे और पशु आहार कैसे मिलेगा ?
तो घबराइए नहीं सब बताता हूँ आप इसके लिए मेरापशु 360 एप या वेबसाईट अपने फोन में डाउनलोड करके सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको ऑनलाइन पशु मेला में जुड़ना हो तो उसके लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं ।
अब घर बैठे सबकुछ हो सकता है इस एप के माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन पशु मेला से जुड़ सकते हैं और अपना मन पसंदीदा पशु खरीद सकते हैं । अब रही पशु आहार की बात तो आपको बता दे जैसा की हमने ऊपर कहा आपको कही जाने की जरूरत नहीं यह पशु आहार ऐप भी है आप अपने पशु के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले आहार यहाँ से ऑर्डर कर घर मँगवा सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री डेलवेरी के साथ ।
इसके देखभाल और रखरखाव का खर्च कितना आता है ?
आपको बता दें आप एक पशुपालक हैं तो अपने आम भैंसों की तरह ही आप इसका रखरखाव कर सकते हैं। वैसे एक भैंस को एक दिन में 3.5 किलो से लेकर 4 किलो चारा या हारा चारा देने कि जरूरत होती है। और आप पशु आहार अच्छी गुणवत्ता वली देकर दूध की मात्रा बढ़ सकते हैं ।
मुर्रा नस्ल की भैंस से मोटी कमाई कैसे करें
केवल एक साल के अंदर में दूसरा पशु कैसे लें
जैसा कि हमें आपको बताया कि अगर आप मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करते हैं तो करीबन 1 साल में दूसरा पशु भी खरीद सकते हैं।
देखिए 1 मुर्रा नस्ल प्रतिदिन औसतन 20 लीटर दूध देती है और इसके 1 लीटर दूध की कीमत लगभग 70 रुपये है। 20 लीटर दूध को अगर 70 रुपये से गुना करें तो एक दिन का मुनाफा 1400 रुपये का होगा। 20×70= 1400 अब 1400 को महीने के 30 दिन से गुना करें तो 1400×30= 42,000 अब औसत मान के चले तो 1 साल यानि 12 महीने में से 9 महीने अगर भैंस दूध दे तो 42,000×9= 3,78,000 रुपये का हिसाब बनता है जो किसी भी पशुपालक के लिए बहुत बड़ी रकम है।
अब जानते हैंमुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत क्या है। जैसा की हमने आपको बताया बाजार में मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत 90,000 से 2 लाख तक मिलता है या कभी कभी यह ऊपर भी जा सकता है ।
अगर आप अधिक सुविधा और अपने पैसे की बचत करना चाहते हैं तो मेरापशु 360 के द्वारा अपना दुधारू पशु ऑर्डर कर सकते हैं जो की 65000 से शुरुवाती कीमत पर आसानी से मिल जाता है । इतने रुपये में 5 दुधारू मुर्रा नस्ल की भैंस आप आसानी से खरीद पाएंगे । आप इससे अपना नया कारोबार डेयरी फर्म भी शुरू कर सकते हैं । तो है ना कमाल सौदा।
पशुपालन और डेयरी व्यवसाय से ग्रामीण आबादी को काफी फायदा होता है लोग इसे करना खूब पसंद करते भी हैं । ज्यादातर पशुपालक अपनी आजीविका के लिये दुधारु पशुओं को पालते हैं और कई इन पशुओं की खरीद-बिक्री करके अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं। अब जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है किसान और पशु पालक भाई भी कम नहीं हैं टेक्नॉलजी को अच्छी तरह समझ रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन पशु मेला में भी लगातार जुड़ रहे हैं जिससे उन्हे काफी फायदा भी हो रहा है ।
आधुनिक दौर में ऑनलाइन माध्यमों से यह काम कई गुना आसान हो गया है और इस काम में पशुपालकों की मदद कर रहा है मेरापशु 360 एप आसानी से कर रहा है जो भारत के पूरे गाँव और कस्बों तक अपनी सर्विस दे रहा है । इस एप को चालान भी काफी आसान है इसमे पशुओं का प्रकार, आकार, कीमत से लेकर दूध उत्पादन, इसकी क्वालिटी और मात्रा के बारे में सभी जानकारी दी जाती है ।
सभी लोग इससे जुड़ रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं आप भी करें और इस एप को डाउनलोड कर अछे पैसे कमाये । अपना और देश दोनों का विकास करें ।